image

Welcome To Kumar Ayurveda

आयुर्वेदिक चिकित्सा को ही ऐसा श्रेय प्राप्त है कि नीरस जीवन को सरस बना दें. हम आयुर्वेदिक विधि द्वारा स्त्री तथा पुरुस के प्रत्येक कठिन व जटिल रोगों की चिकित्सा करते हैं | आयुर्वेदिक चिकित्सा से जटिल से जटिल ओर ऐसी ऐसी शारीरिक शारीरिक व्याधियों का सफल इलाज़ हो जाता है | जिन्हें आज की आधुनिक एलोपैथिक चिकित्सा कठिन सम्भक्ति है| प्राचीन काल में आयुर्वेदिक रीती से ही सभी रोग की चिकित्सा की जाती थी और इसी से रोग आराम भी हो जाते थे लेकिन दुःख तो तो इस बात का है की आज के स्वार्थी लोगों ने प्रलोभन वश प्राचीन शाश्त्रीय योगों में मनचाही परिवर्तन कर आयुर्वेद को बदनाम कर दिया है|

इन्ही सब उपरोक्त बातों को ध्यान में रखकर हमने शुद्ध आयुर्वेदिक विधि द्वारा चिकित्सा आरम्भ कर रोगियों को रोग के चंगुल से मुक्त करने का सफल प्रयास किया है | हम आपको यह भी स्पस्ट कर देना चाहते है कि हमारा मुख्य कार्य चिकित्सा ही है | हम रोगियों को सलाह देते हैं की किस प्रकार से उनका रोग दूर होगा और उन्हें कैसी दवा करनी चाहिए, ओषधियाँ रोगी की बीमारी एवं दशा के अनुसार ही बनाए जाती है जिससे रोग नस्त होने में काफी सहायता मिलती है | हमारी ओषधियाँ बिक्री के लिए नही है और न ही बाज़ार में कहीं उपलब्ध है | ये ओषधियाँ उन्ही व्यक्तियों के लिए है जो हमारे रोगी है ओर हम से इलाज़ करवा रहे हैं|